सागर को नापने से
रोकने की कोशिश की हैं
पानी में दौड़ने वालो को
बांधने की कोशिश की हैं
साजिश ये बादलो और
लहरों ने मिल के की हैं
लेकिन हमने भी तैरते
रहने की कसम ली हैं
कश्ती को हिलाने लहरे
और ऊँची आ भी जाए
काले बादलो से बिजली
की ललकार आ भी जाये
हिम्मत को हराने कोई
बड़ा तूफ़ान आ भी जाये
लेकिन हमने भी लड़ते
रहने की कसम ली हैं
Photocourtesy Grishma Shah