जिनको चुनके भेजा था अब खुद ना चुन सके वो नेता
लोकतंत्र में कोई भी पार्टी बेटा ही होगा सबका नेता
वोटो की गिनती के बाद अपने वादों को भुला चुका
घोषणाओं का वो पिटारा जीत के जश्न में जला चुका
अब शुरू होना है उनके संघर्ष का एक नया किस्सा
आशाएं है बहुत उनकी अब होगा उनका भी हिस्सा
आम जनता को भूले दुर दराज़ के निकले रिश्ते नाते
इनके उनके नामो से नित नए बैंको में खुल रहे खाते
संसद से नदारद फ़िर भी मुद्दा बनाने न्यूज़ सेंटर आता
समितियों से बना दिया है जैसे हर संसोधन का नाता
करने को बहस आते लेकिन अंत में फाड़ देते हैं परचा
हूटिंग करते मगर वोटिंग से पहले मांगे अपना खर्चा
सबके अपने तरीके कुछ को वाक् आउट पसंद आता
बाहर जाने का शौक है इतना फ़िर वो अंदर क्यूँ आता
अब ना रहे वो लड़ने वाले अब नहीं रहीं वो लोकसभा
बिकते वोटो के बीच कहीं थोड़ी बिकती है राज्यसभा
No comments:
Post a Comment