About Me

I write poems - I m going towards me, I write stories - किस्से ओमी भैय्या के, I write randomly - squander with me

Friday, January 27, 2012

भूख

भजन सुनाते आते जाते
करते हैं बड़ी बड़ी बाते 
कहते मैं हूँ भविष्य देश का 
और मैं ही हूँ वरदान शिव का 
कभी धरा का इन्सान महान
तो कभी सितारों सा दीप्तमान 
जितने लोग उतनी ही बाते 
सारी यूँ ही बेकार की बाते
कोई नहीं बताता कैसे कमाऊ रोटी
आखिर भूख भी तो कोई चीज़ है होती 

No comments: