I wrote following as lyrics for song with my supposed be band(Oct 2010)This song still in production :)
हम दोनों खो जाए अंजानी राहों में दूर चले खोजे हम खुद को भूल जाये सारी बातें दूर चले राहों को हम भूल जाये खोजे नयी ये दिशाएं साथ चले सूरज के साथ दिन युहीं डूब जाएँ दुबे दिन की यादे कहीं छोड़ के दूर चले ख्वाब थे जो छुपाएँ लम्हे उनसे हम सजाएँ यादो की रात सजती रहें रोशनी में कहीं लुटा के ख्वाब सारे युहीं दुनिया से दूर चले