सलमान शाहरुख जैसा कोई नहीं दीखता
एक भी लड़का मेरे मन को नहीं भाता
फिर भी माता पिता ने है रट लगाईं
बेटा तेरी विदाई की हैं बेला आयी
मैंने भी पहले नारी जीवन की sympathy गिनाई
लेकिन भविष्य और सामाज की बात पर उन्होंने हामी भरवाई
पिता जी खो गए ये बताने में
कैसे जुगत लगाईं थी माँ को देखने में
तब घर के बड़े ही देख आते थे
लड़के तो सीधे मंडप में ही मिल पाते थे
माता जी भी कुछ कम घबराई न थी
सहमी सहमी सारे मेहमानों के सामने आयी थी
लेकिन मैंने कह दिया मेरी पसंद होगी जरुरी
जब तक मिलेगा न मन भाया रह जाउंगी कुवांरी
घर वाले फिर करने लगे तरह तरह की बाते
कभी लड़के तो कभी उसके घर वालो के गुण हैं गाते
पासपोर्ट, क्लोज अप या फेसबुक से फोटो दिखलाते
हर फोटो में अपनी बेटी का न जाने कैसे भविष्य देख आते
मैं तो खोज रही एक सपनो का राजकुमार
सलमान शाहरुख न सही हों अर्जुन रामपाल
क्यूँ ये लड़के हैं ये ऐसे बिगड़े बिगड़े
क्या फिल्म वाले सब झूट ही दिखाते
अभी भी तलाश जारी हैं
क्यूंकि शादी की बात का पार्ट थ्री बाकी हैं
शादी की बात
1 comment:
Very NICE
1. क्या आपने जोड़ा अपने ब्लॉग व साइट से गूगल+ फ़ॉलोअर गैजेट? तो अभी जोड़िए...
2. यदि फ़ीडबर्नर बंद हुआ तो आपके पास क्या विकल्प हैं?
3. Google Analytics कैसे Setup करें - Blogger, WordPress, tumblr etc
Post a Comment